डुमुरजोला में बनेगा अत्याधुनिक स्पोर्ट्स सिटी
हावड़ा. राज्य सरकार जल्द डुमुरजोला में स्पोर्ट्स सिटी बनाने जा रही है. इसके लिए 50 एकड़ जमीन चिन्हित की गयी है. ये जमीन एचआइटी के अधीन है. यह स्पोर्ट्स सिटी राज्य के छह बड़े स्पोर्ट्स सिटी में से एक होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 25 फीसदी जमीन क्रिकेट, फुटबॉल, तैराकी व अन्य इनडोर […]
हावड़ा. राज्य सरकार जल्द डुमुरजोला में स्पोर्ट्स सिटी बनाने जा रही है. इसके लिए 50 एकड़ जमीन चिन्हित की गयी है. ये जमीन एचआइटी के अधीन है. यह स्पोर्ट्स सिटी राज्य के छह बड़े स्पोर्ट्स सिटी में से एक होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 25 फीसदी जमीन क्रिकेट, फुटबॉल, तैराकी व अन्य इनडोर खेलों के लिए, जबकि बाकी 25 फीसदी जमीन आर्थिक रूप से तंग लोगों के लिए रखे जाने की योजना है. काम शुरू होने से पहले नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम, मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती उस जगह का परिदर्शन करेंगे, जहां यह स्पोर्ट्स सिटी बनना है.