बर्दवान के कालना से दबोची गयी नौकरानी, चोरी के जेवरात बरामद
-अभिनेत्री रचना बनर्जी के घर में 10 लाख चोरी होने का मामलाकोलकाता. टॉलीवुड अभिनेत्री रचना बनर्जी के पंडितिया रोड में स्थित उसके फ्लैट से आठ लाख के जेवरात और दो लाख रुपये नगदी चोरी कर भागने का आरोप उसके घर की नौकरानी सबिता सील उर्फ सबिता मंडल पर लगा था. मामले की जांच करते हुए […]
-अभिनेत्री रचना बनर्जी के घर में 10 लाख चोरी होने का मामलाकोलकाता. टॉलीवुड अभिनेत्री रचना बनर्जी के पंडितिया रोड में स्थित उसके फ्लैट से आठ लाख के जेवरात और दो लाख रुपये नगदी चोरी कर भागने का आरोप उसके घर की नौकरानी सबिता सील उर्फ सबिता मंडल पर लगा था. मामले की जांच करते हुए लेक थाने की पुलिस ने बर्दवान के कालना पुलिस की मदद से आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नौकरानी के पास से पुलिस ने चोरी के अधिकतर गहने बरामद कर लिये है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सबिता का घर बर्दवान में होने की जानकारी मिलने के बाद ही लेक थाने की पुलिस ने कालना थाने की पुलिस से संपर्क किया. जांच में उतरी कालना थाने की पुलिस को वहां के बैरकपुर इलाके में इस तरह की एक महिला के रहने की जानकारी मिली. इसके बाद जांच में सबिता के पति सुंदर शेख उर्फ सील को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद सबिता तक पुलिस पहुंचने में कामयाब हो गयी. पुलिस ने उससे पूछताछ में चोरी के अधिकतर गहने बरामद कर लिये है. बाकी गहने को बरामद करने की कोशिश जारी है.