अर्जुन सिंह की पत्नी से पूछताछ
कोलकाता: भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह की घायल पत्नी उषा सिंह से सोमवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने पूछताछ की. दिन के लगभग डेढ़ बजे पुलिस के दो अधिकारियों ने सॉल्टलेक के गैर सरकारी अस्पताल में जाकर लगभग एक घंटे तक उषा सिंह का बयान रिकार्ड किया. पूरी तरह अभी स्वस्थ नहीं हो […]
कोलकाता: भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह की घायल पत्नी उषा सिंह से सोमवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने पूछताछ की. दिन के लगभग डेढ़ बजे पुलिस के दो अधिकारियों ने सॉल्टलेक के गैर सरकारी अस्पताल में जाकर लगभग एक घंटे तक उषा सिंह का बयान रिकार्ड किया. पूरी तरह अभी स्वस्थ नहीं हो पाने की वजह से वह सभी प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पायीं. घटना की जांच के लिए पुलिस ने उनसे दोबारा पूछताछ करने का निर्णय लिया है.
चार दिनों से उषा सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थिति में सुधार आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को पुलिस को पूछताछ करने की अनुमति दी. घटना की रात आखिर में क्या हुआ था, पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर से भी उषा सिंह के अस्पताल में हुए इलाज का ब्योरा लिया.
दूसरी ओर, पुलिस ने घटना के संबंध में विधायक के बेटे पवन सिंह से भी पूछताछ की है. पवन सिंह ने कहा था किबुधवार की रात उनकी मां उषा सिंह पेट में गोली लगने से घायल हुई हैं. आरोप है कि विधायक के भतीजे सौरभ सिंह ने बहस के बाद उषा सिंह पर गोली चला दी थी. पवन सिंह ने मां की हत्या का प्रयास करने और अवैध तरीके से हथियार रखने के मामले में अपने चचेरे भाई व तृणमूल पार्षद सौरभ सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, हालांकि विधायक अजरुन सिंह ने गोली लगने की घटना से इनकार करते हुए बड़े वाहन के जाने के दौरान उसके पहिए से पत्थर छिटक कर लगने से पत्नी के घायल होने की बात कही थी. उन्होंने गलतफहमी की वजह से बेटे की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की बात कही थी. उन्होंने थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी वापस लेने की बात भी कही थी, लेकिन बाद में उनके बेटे पवन सिंह ने साफ किया कि सौरभ ने ही उनकी मां को गोली मारी है. उसने मामला वापस लेने से इनकार कर दिया. पिता और बेटे के अलग-अलग बयान के बाद पुलिस भी असमंजस में है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और उषा सिंह के बयान के आधार पर घटना की जांच करने की तैयारी में है.