महिला बोगी मेंे यात्रा करते 36 पकड़े गये
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को पूर्व रेलवे के हावड़ा व सियालदह मंडल की विभिन्न ट्रेनों में अभियान चला कर 36 लोगों को महिला बोगी में यात्रा करते, जबकि 143 लोगों को अन्य मामलों में गिरफ्तार किया. इस दौरान सभी से रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना वसूला गया.
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को पूर्व रेलवे के हावड़ा व सियालदह मंडल की विभिन्न ट्रेनों में अभियान चला कर 36 लोगों को महिला बोगी में यात्रा करते, जबकि 143 लोगों को अन्य मामलों में गिरफ्तार किया. इस दौरान सभी से रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना वसूला गया.