ट्रक के धक्क से युवक की मौत
कोलकाता : संदेशखाली थाना अंतर्गत सरबेडि़या मोड़ पर मंगलवार सुबह ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम पलाश मंडल (35) बताया गया है. यह घटना सरबेडि़या मोड़ के बसंती रोड पर हुई. बताया जाता है कि पलाश मंडल रास्ता पार कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे धक्का […]
कोलकाता : संदेशखाली थाना अंतर्गत सरबेडि़या मोड़ पर मंगलवार सुबह ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम पलाश मंडल (35) बताया गया है. यह घटना सरबेडि़या मोड़ के बसंती रोड पर हुई. बताया जाता है कि पलाश मंडल रास्ता पार कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रक वहां से निकलने में कामयाब हो गयी. पुलिस घातक ट्रक की तलाश कर रही है.