मानिक लाल सोनकर का निधन
कोलकाता. पश्चिम बंगाल खटिक महासभा के संस्थापक एवं पूर्व सभापति मानिक लाल सोनकर का 30 जून को निधन हो गया. मंगलवार को नीम तल्ला घाट पर स्वर्गीय मानिक लाल सोनकर को अंतिम विदाई देने के लिए पश्चिम बंगाल खटिक महासभा के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. इस दौरान महासभा के वर्तमान अध्यक्ष विजय कुमार साव, सोहन […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल खटिक महासभा के संस्थापक एवं पूर्व सभापति मानिक लाल सोनकर का 30 जून को निधन हो गया. मंगलवार को नीम तल्ला घाट पर स्वर्गीय मानिक लाल सोनकर को अंतिम विदाई देने के लिए पश्चिम बंगाल खटिक महासभा के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. इस दौरान महासभा के वर्तमान अध्यक्ष विजय कुमार साव, सोहन लाल चौधरी, भोला सोनकर, उत्तम सोनकर, सागर मानी, मानिक माली मौजूद रहे. स्वर्गीय मानिक लाल सोनकर समाज के एक कर्मठ एवं जुझारू नेता थे. उन्होंने जीवन पर्यंत सामाजिक कार्य किये. उन्होंने कोलकाता के खटिक समाज को एकजुट करने में काफी मशक्कत की. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और तीन पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार को छोड़ गये हैं. मानिक लाल के निधन से पूरा कोलकाता खटिक समाज शोक संतप्त है.