डॉक्टरों की स्थानांतरण में पारदर्शिता की मांग में ज्ञापन
कोलकाता : सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की स्थानांतरण वैज्ञानिक और पारदर्शिता के तहत होने की मांग पर मंगलवार को सर्विस डॉक्टर फोरम की ओर से साल्टलेक के स्वास्थ्य भवन में एक ज्ञापन सौंपा गया. डॉक्टरों का प्रतिनिधि मंडल ने डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विस और डायरेक्टर और मेडिकल एजुकेशन को अपनी विभिन्न मांग को लेकर ज्ञापन […]
कोलकाता : सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की स्थानांतरण वैज्ञानिक और पारदर्शिता के तहत होने की मांग पर मंगलवार को सर्विस डॉक्टर फोरम की ओर से साल्टलेक के स्वास्थ्य भवन में एक ज्ञापन सौंपा गया. डॉक्टरों का प्रतिनिधि मंडल ने डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विस और डायरेक्टर और मेडिकल एजुकेशन को अपनी विभिन्न मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि विभिन्न अस्पताल में डॉक्टरों की ढेर सारी नियुक्तियां रिक्त है. उन्होंने नियुक्तियों के तहत उक्त स्थानों को भरने की मांग की. इसके साथ स्वेच्छा से सेवानिवृत लेने वाले डॉक्टरों को अनुमति देने की मांग की. इसकी जानकारी फोरम के महासचिव डॉक्टर सजल विश्वास ने दी.