बकाया बसूली के लिए नकली पुलिस बने पांच गिरफतार
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना अंतर्गत पियाली में एक अजीबोगरीब घटना में पुलिस बन कर अपने अग्रिम पैसे की वसूली करने आए पांच लोगों को पुलिस ने गिरफतार किया है. गिरफतार विवेकानंद भंडारी, राजकुमार पाईक, सोना प्रामाणिक, चंद्रशेखर मंडल तथा सुदर्शन मंडल गरफा थाना के कलिकापुर के रहने वाले है. सूत्रों के अनुसार […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना अंतर्गत पियाली में एक अजीबोगरीब घटना में पुलिस बन कर अपने अग्रिम पैसे की वसूली करने आए पांच लोगों को पुलिस ने गिरफतार किया है. गिरफतार विवेकानंद भंडारी, राजकुमार पाईक, सोना प्रामाणिक, चंद्रशेखर मंडल तथा सुदर्शन मंडल गरफा थाना के कलिकापुर के रहने वाले है. सूत्रों के अनुसार पियाली निवासी दिलीप हालदार के घर सोमवार की रात दस बजे के करीब पांचों आरोपी पुलिस बनकर पहुंचे थे और स्वयं को लालबाजार पुलिस मुख्यालय से आया हुआ बता रहे थे. इन पांचों पर आरोप है कि घर मेें घुसकर इन्होंने दिलीप हालदार की तलाशी लेनी प्रारंभ कर दी और विरोध करने पर उनके पुत्र मिठुन के साथ मारपीट भी किया. इतना ही नहीं इन लोगों ने घर की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया था. जबकि गिरफतार आरोपियों के अनुसार दिलीप हालदार जमीन की दलाली का काम करते हैं और इनलोगों ने एक जमीन लेने के लिए उन्हें सात लाख रूपये अग्रिम दिये थे. लेकिन काफी महीने बीतने के बाद भी उन्हें न तो जमीन मिली और न ही रुपये. सोमवार की घटना के पीछे नकली पुलिस बनने की कहानी के पीछे यही मुख्य वजह थी.