ट्रिपल आइटी हब का शिलान्यास

कल्याणी. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रिपल आइटी हब का शिलान्यास किया. 50 एकड़ जमीन पर लगभग 128 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफोरमेशन एंड टेक्नोलॉजी हब तैयार होगा. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि लघु शिल्प में 3 हजार करोड़ निवेश किया जायेगा, जिससे 6 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 11:06 PM

कल्याणी. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रिपल आइटी हब का शिलान्यास किया. 50 एकड़ जमीन पर लगभग 128 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफोरमेशन एंड टेक्नोलॉजी हब तैयार होगा. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि लघु शिल्प में 3 हजार करोड़ निवेश किया जायेगा, जिससे 6 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब और 6 लाख लोगों को 3 रुपये दर से चावल तथा 2 रुपये की दर से गेहूं मिलेगा. सीएम के साथ अमित मित्रा, सुब्रत मुखर्जी, बॉबी हकीम, उज्जवल विश्वास, पुंडरीकाक्ष साहा, जिलाधीश विजय भारती भी थे. सड़क हादसे में दो की मौतकल्याणी. मंगलवार को तेहट्ट के पीडब्लूडी मोड़ पर एक साइकिल वैन को एक मेटाडोर ने धक्का मार दिया, जिससे चालक सहित दो की मौत हो गयी. मृतकों की शिनाख्त दिनबंधु मित्र एवं फिरोज शेख के रूप में हुई है.

Next Article

Exit mobile version