महिला की जलने से मौत

वियोग में पति और प्रेमी ने फांसी लगा कर की आत्महत्याखड़गपुर. खड़गपुर शहर के रवींद्र पल्ली इलाके में आग से जल कर एक महिला की मौत हो गयी. महिला के मौत के बाद मृतका के पति और उसके प्रेमी ने उसी घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जहां महिला ने स्वयं को जलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 11:06 PM

वियोग में पति और प्रेमी ने फांसी लगा कर की आत्महत्याखड़गपुर. खड़गपुर शहर के रवींद्र पल्ली इलाके में आग से जल कर एक महिला की मौत हो गयी. महिला के मौत के बाद मृतका के पति और उसके प्रेमी ने उसी घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जहां महिला ने स्वयं को जलाया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रीता मंडल, मृतक पति का नाम उदय मंडल और प्रेमी का नाम सुजीत सिंह है. रीता और उदय रवींद्र पल्ली इलाके के निवासी थे. सुजीत झपेटापुर इलाके का निवासी था. रीता झपेटापुर इलाके में एक पीन की दुकान चलाती थी. इसी बीच उसका और सुजीत सिंह के बीच अवैध संबंध हो गया. स्थानीय सूत्र के अनुसार रीता ने चार दिन पहले स्वयं के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली थी. उसे झुलसे अवस्था में उपचार के लिये कोलकाता ले जाया गया. जहां उसने सोमवार को दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलने के बाद मृतका के पति और प्रेमी ने मृतका के कमरे में ही फांसी लगा ली. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस इसे आत्महत्या का घटना बता रही है. लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आत्महत्या है या दोनों की हत्या हुई है.

Next Article

Exit mobile version