रहस्यमय हालत में सड़क पर पड़े मिले दो व्यक्ति की अस्पताल में मौत

-ईएमबाइपास में एक रेस्तरां के पास अचेत हालत में मिले थे दोनों-अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत बताया-बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले थे दोनों व्यक्ति-पेशे से थे दोनों टैक्सी चालक, तिलजला इलाके के पंचानन ग्राम में रहते थेकोलकाता. ईएम बाइपास में सड़क किनारे एक रेस्तरां के पास काफी देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 11:06 PM

-ईएमबाइपास में एक रेस्तरां के पास अचेत हालत में मिले थे दोनों-अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत बताया-बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले थे दोनों व्यक्ति-पेशे से थे दोनों टैक्सी चालक, तिलजला इलाके के पंचानन ग्राम में रहते थेकोलकाता. ईएम बाइपास में सड़क किनारे एक रेस्तरां के पास काफी देर से अचेत हालत में पड़े दो व्यक्ति की अस्पताल ले जाने पर मौत हो गयी. घटना सोमवार रात को ईएमबाइपास इलाके के पंचानन ग्राम की है. मृत दोनों लोगों की शिनाख्त कमलेश महतो (40) और प्रमोद महतो (30) के रूप में हुई है. दोनों बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भेज दिया. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों पेशे से टैक्सी चालक है. महानगर के आनंदपुर थानाअंतर्गत पंचानन ग्राम में एक घर में रहते थे. अचानक दोनों की मौत कैसे हुई इसे लेकर पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि दोनों के पेट में काफी अतिरिक्त मात्रा में शराब पाया गया है. इसके कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत अतिरिक्त शराब पीने के कारण हुई होगी. दोनों के शरीर में कोई चोट के निशान चिकित्सकों को नहीं मिले है. मृतकों के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि रात को रेस्तरां के पास जरूरत से ज्यादा शराब पीने के कारण हीं दोनों की मौत हुई होगी.

Next Article

Exit mobile version