आठवीं कक्षा के छात्र की जेब से तीन बम बरामद

हुगली. चुचुडा थाना क्षेत्र के पीपलपाती इलाके में स्थित गौर हरि हरिजन विद्या मंदिर में आठवीं कक्षा के छात्र की जेब से तीन बम बरामद होने से दहशत फैल गयी. विद्यालय के शिक्षकों ने बम की सूचना तत्काल विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका सिंह को दी, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने चुचुड़ा थाने में फोन कर घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 6:51 AM
हुगली. चुचुडा थाना क्षेत्र के पीपलपाती इलाके में स्थित गौर हरि हरिजन विद्या मंदिर में आठवीं कक्षा के छात्र की जेब से तीन बम बरामद होने से दहशत फैल गयी. विद्यालय के शिक्षकों ने बम की सूचना तत्काल विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका सिंह को दी, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने चुचुड़ा थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी.

इस दौरान बम को पानी भरी बाल्टी में डाल कर विद्यालय परिसर में रख दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस छात्र की जेब से बम बरामद हुआ, वह स्कूल का अनुशासन हमेशा तोड़ता रहता था. कई बार शिक्षकों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था. हुगली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

उक्त छात्र ने बताया कि चंदननगर के रहनेवाले किसी पिंटू नामक युवक ने उसे बम साहेब बागान मैदान के पास लाने को कहा था. गिरफ्तार छात्र बंडेल कुलीपाड़ा का बाशिंदा है. उसके पिता पेशे से हॉकर हैं.

Next Article

Exit mobile version