अब दवा भी मिलेगी ऑनलाइन

कोलकाता. अब दवाएं भी ऑनलाइन मिलेगी. ऑनलाइन दवाओं की बुकिंग कर उपभोक्ता अपने घरों में दवाएं मंगा सकते हैं. फार्मेसी रिटेलर कंपनी मेडप्लस ने मंगलवार को कोलकाता में ई-कामर्स सेवा ‘क्लिक. पिक. सेव’ लांच किया. मेडप्लस के संस्थापक और सीइओ डॉ मधुकर गनगड़ी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 6:53 AM
कोलकाता. अब दवाएं भी ऑनलाइन मिलेगी. ऑनलाइन दवाओं की बुकिंग कर उपभोक्ता अपने घरों में दवाएं मंगा सकते हैं. फार्मेसी रिटेलर कंपनी मेडप्लस ने मंगलवार को कोलकाता में ई-कामर्स सेवा ‘क्लिक. पिक. सेव’ लांच किया.

मेडप्लस के संस्थापक और सीइओ डॉ मधुकर गनगड़ी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट पर लॉग कर या मेडप्लस ऐप का इस्तेमाल करते हुए एक लाख से ज्यादा दवाएं खोज सकते हैं और उनके उपयोग, साइड इफैक्ट और सावधानियां की जानकारी हासिल कर सकते हैं. कीमत समेत अन्य पहलुओं पर दूर से ब्राडों व जैनरिक दवाओं के साथ इनकी तुलना भी कर सकते हैं. दवाई स्टोर से भी खरीदी जा सकती है या फिर प्रैस्क्रिप्शन अपलोड कर ऑनलाइन ऑडर भी दे सकते हैं.

उपभोक्ता को देवाएं होम-डिलीवरी भी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कंपनी के 1300 आउटलेट हैं. इनमें कोलकाता में 106 स्टोर हैं. अगले दो वर्षो में बंगाल में 200 और स्टोर खोले जायेंगे. कंपनी का कोलकाता में कुल कारोबार 180 करोड़ तथा राष्ट्रीय स्तर पर कुल कारोबार 1370 करोड़ रुपये है. इसे बढ़ा कर 1700-1800 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version