जून में सीमा से 457 बांग्लादेशी गिरफ्तार

कोलकाता. भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की समस्या से निपटने की दिशा में सीमा पर तैनात साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने बड़ी सतर्कता का परिचय देते हुए केवल जून महीने में 457 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो वैध दस्तावेज के बगैर भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. इसके साथ ही पिछले एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 6:04 PM

कोलकाता. भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की समस्या से निपटने की दिशा में सीमा पर तैनात साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने बड़ी सतर्कता का परिचय देते हुए केवल जून महीने में 457 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो वैध दस्तावेज के बगैर भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. इसके साथ ही पिछले एक महीने में बीएसएफ के जवानों ने 202 भारतीय नागरिकों को भी अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया. जून में बीएसएफ ने आठ करोड़ 78 लाख रुपये से अधिक की विभिन्न प्रकार की अवैध सामग्री भी सीमा इलाके से जब्त की. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने केवल जून महीने में मालदा जिले के वैष्णवनगर, कालियाचक व इंगलिशबाजार थाना इलाके में विशेष अभियान चला कर 25,47,000 लाख रुपये कीमत के जाली नोट जब्त किये. सोने की तस्करी पर नकेल लगाने की भरसक कोशिश करते हुए बीएसएफ जवानों ने जून में उत्तर 24 परगना के बनगांव व स्वरूपनगर थानांतर्गत सीमावर्ती इलाके से 1,05,41,774 रुपये की कीमत के 3936.14 किलो सोना जब्त किया. वहीं, उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद व मालदा जिलों के विभिन्न थानांतर्गत सीमावर्ती इलाकों से 36,30,638 रुपये के मूल्य का 35,619 बोतल फैंसीडील जब्त की. बीएसएफ ने जून महीने में राज्य के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों से 37.92 किलो गांजा भी जब्त करने में कामयाबी हासिल की. जून में बड़ी संख्या में पशु व अन्य अवैध सामग्री भी जब्त की गयी.

Next Article

Exit mobile version