पर्यटक की मौत मामले में जीप चालक व खलासी गिरफ्तार
हल्दिया. मंदारमनी में पैरासेलिंग करते वक्त एक पर्यटक की मौत के मामले में पुलिस ने उक्त पैरासेलिंग कंपनी के जीप चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को कांथी महकमा अदालत ने पकड़े गये लोगों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मृत पर्यटक तरुण घोष के परिजनों व दोस्तों का […]
हल्दिया. मंदारमनी में पैरासेलिंग करते वक्त एक पर्यटक की मौत के मामले में पुलिस ने उक्त पैरासेलिंग कंपनी के जीप चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को कांथी महकमा अदालत ने पकड़े गये लोगों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मृत पर्यटक तरुण घोष के परिजनों व दोस्तों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक बंगाल एडवेंचर स्पोर्ट्स के मालिक को गिरफ्तार नहीं किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मालिक सत्यरंजन खटुआ को गिरफ्तार करने की सभी किस्म की कोशिशें की जा रही हैं. उल्लेखनीय है कि गत 21 जून को मंदारमनी में पैरासेलिंग करते वक्ट लाइट पोस्ट में फंस कर मुर्शिदाबाद के तरुण घोष की मौत हो गयी थी. घटना के बाद से पुलिस ने मंदारमनी सहित दीघा, ताजपुर आदि में चलनेवाले सभी किस्म के एडवेंचर स्पोर्ट्स को बंद करने का निर्देश दिया था, लेकिन आरोप है कि इन एडवेंचर स्पोर्ट्स को अवैध तरीके से चलानेवाली कंपनियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया था. घटना के पांच दिन बाद मृतक के दोस्त व रिश्तेदार जब मुर्शिदाबाद से रामनगर थाने में पहुंचे, तब जाकर बंगाल एडवेंचर स्पोर्ट्स के खिलाफ हत्या व हत्या का सबूत मिटाने की कोशिश की लिखित शिकायत दर्ज की गयी. शिकायत के बाद मंगलवार रात को पीछाबनी से गोपाल गिरि और अरुण प्रधान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 302, 120 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है. जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने कहा कि जांच के लिए पकड़े गये दोनों लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कदम उठा रही है.