नौ जुलाई को निगम का बजट
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के नवनिर्वाचित तृणमूल बोर्ड का पहला बजट नौ जुलाई को पेश किया जायेगा. उस दिन मेयर शोभन चटर्जी निगम मुख्यालय स्थित मासिक सदन में निगम के 2015-16 का बजट पेश करेंगे. बजट आमतौर पर मार्च में पेश किया जाता है, पर इस बार चुनाव होने के कारण श्री चटर्जी ने अंतरिम […]
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के नवनिर्वाचित तृणमूल बोर्ड का पहला बजट नौ जुलाई को पेश किया जायेगा. उस दिन मेयर शोभन चटर्जी निगम मुख्यालय स्थित मासिक सदन में निगम के 2015-16 का बजट पेश करेंगे. बजट आमतौर पर मार्च में पेश किया जाता है, पर इस बार चुनाव होने के कारण श्री चटर्जी ने अंतरिम बजट पेश किया था. अब जाकर वह पूरा बजट पेश करेंगे. बजट पर विचार विमर्श के लिए पार्षदों को तीन दिन का अवकाश दिया जायेगा. उसके बाद 13 व 14 जुलाई को बजट पर बहस होगी. अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मेयर द्वारा शहरवासियों पर किसी प्रकार का नया टैक्स लगाने की संभावना नहीं के बराबर है. चुनाव के मद्देनजर बजट में कुछ लोकलुभावन घोषणाएं जरूर हो सकती हैं.