टीवीएस की बिक्री में इजाफा

कोलकाता. टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में जून माह में आठ फीसदी का इजाफा हुआ है. जून 2014 में 222,099 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो जून 2015 में बढ़ कर 205,403 हो गयी है. कंपनी के कुल निर्यात में 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. यह पिछले वर्ष जून में 34,103 यूनिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:05 PM

कोलकाता. टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में जून माह में आठ फीसदी का इजाफा हुआ है. जून 2014 में 222,099 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो जून 2015 में बढ़ कर 205,403 हो गयी है. कंपनी के कुल निर्यात में 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. यह पिछले वर्ष जून में 34,103 यूनिट की तुलना में बढ़ कर इस वर्ष जून में 43,025 यूनिट हो गयी है, जबकि दोपहिये वाहन के निर्यात में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. यह 26,681 यूनिट से बढ़ कर 33,233 यूनिट हो गयी. कंपनी के दोपहिया वाहन की बिक्री में सात फीसदी तथा तीनपहिया वाहन में 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version