टीटागढ़ : तीन सशस्त्र अपराधी गिरफ्तार
कोलकाता. टीटागढ़ थाने की पुलिस ने विधानपल्ली इलाके से तीन सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम शेख राजू, शहाबुद्दीन और मोहम्मद विक्की बताये गये हैं. पुलिस ने बताया ये सभी अपराध करने की योजना से इलाके में एकत्रित थे, तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर इन तीनों को धर-दबोचा. तलाशी अभियान के […]
कोलकाता. टीटागढ़ थाने की पुलिस ने विधानपल्ली इलाके से तीन सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम शेख राजू, शहाबुद्दीन और मोहम्मद विक्की बताये गये हैं. पुलिस ने बताया ये सभी अपराध करने की योजना से इलाके में एकत्रित थे, तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर इन तीनों को धर-दबोचा. तलाशी अभियान के दौरान इनके पास से एक 7 एमएम पिस्तौल और एक गोली जब्त किया गया. इन सभी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया. इन तीनों के विरुद्ध पहले से रंगदारी, छिनताई सहित विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज थे.