छठी कक्षा का छात्र लापता, शिकायत दर्ज
हावड़ा. जगाछा थाना अंतर्गत धर्षा इलाके से छठी कक्षा का छात्र राकेश पान (12) मंगलवार से लापता है. बुधवार की दोपहर परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. राकेश के पिता राजू पान पेशे से राजमिस्त्री हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 9.30 बजे वह ट्यूशन से […]
हावड़ा. जगाछा थाना अंतर्गत धर्षा इलाके से छठी कक्षा का छात्र राकेश पान (12) मंगलवार से लापता है. बुधवार की दोपहर परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. राकेश के पिता राजू पान पेशे से राजमिस्त्री हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 9.30 बजे वह ट्यूशन से घर आया. इसके बाद घरवालों ने किसी बात को लेकर उसे फटकार लगायी. कुछ देर बाद वह साइकिल लेकर घर से निकाला. इसके बाद से उसका अता-पता नहीं है.