डब्ल्यूडी ने पेश किया डिजिटल स्टोरेज सॉलुशंस

कोलकाता : आज के डिजिटल युग में डाटा स्टोरेज एक प्रमुख समस्या है, इसके निदान के लिए वेस्टर्न डिजिटल कंपनी ने डिजिटल स्टोरेज सॉलुशंस माइ क्लाउड ईएक्स2 व ईएक्स4 का लांच किया. इस मौके पर कंपनी के भारत, मध्य पूर्व व अफ्रीका के निदेशक (खालिद वानी) ने बताया कि स्माल मीडियम बिजनेस, छोटे कार्यालय व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:05 PM

कोलकाता : आज के डिजिटल युग में डाटा स्टोरेज एक प्रमुख समस्या है, इसके निदान के लिए वेस्टर्न डिजिटल कंपनी ने डिजिटल स्टोरेज सॉलुशंस माइ क्लाउड ईएक्स2 व ईएक्स4 का लांच किया. इस मौके पर कंपनी के भारत, मध्य पूर्व व अफ्रीका के निदेशक (खालिद वानी) ने बताया कि स्माल मीडियम बिजनेस, छोटे कार्यालय व घर से चलनेवाले कार्यालय भी अब नयी तकनीक के प्रयोग पर जोर दे रहे हैं. इन लोगों की जरूरतों को देखते हुए डब्ल्यूडी ने यह उत्पाद पेश किये गये हैं, इसे टू-बे व फोर-बे तकनीक के साथ नेटवर्क एटेच्ड स्टोरेज (एनएएस) सॉलुशंस के तहत तैयार किया गया है. इसके माध्यम से हम डाटा सेभ, शेयर, बैक अप, स्ट्रीम व मैनेज भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version