महानगर के साथ सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी में खुला कंट्रोल रूम
कोलकाता : उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में भूस्खलन व अन्य क्षेत्रों में आयी बाढ़ पर नजर रखने के लिए महानगर में कंट्रोल रूम खोला गया है. राज्य के जल संसाधन विभाग की ओर से यह कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो आगामी 31 अक्तूबर तक खुला रहेगा. कोलकाता के साथ ही सिलीगुड़ी व जलपाइगुड़ी में […]
कोलकाता : उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में भूस्खलन व अन्य क्षेत्रों में आयी बाढ़ पर नजर रखने के लिए महानगर में कंट्रोल रूम खोला गया है. राज्य के जल संसाधन विभाग की ओर से यह कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो आगामी 31 अक्तूबर तक खुला रहेगा. कोलकाता के साथ ही सिलीगुड़ी व जलपाइगुड़ी में कंट्रोल रूम खोला गया है, इसके साथ ही इस विभाग के इंजीनियरों की छुट्टी भी रद्द कर दी गयी है. इस संबंध में राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने बताया कि राज्य सरकार दार्जिलिंग में आये भूस्खलन व जलपाईगुड़ी में बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है, वहां के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री भी उपलब्ध है. प्रभावित लोगों तक जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.