सॉल्टलेक से दो चोर गिरफ्तार
कोलकाता. सॉल्टलेक के सीइ ब्लॉक के किडजी स्कूल का ताला तोड़ कर चोरी करने की घटना में लिप्त होने के आरोप में विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के नाम महानंद हालदार और प्रदीप सिकदर हैं. महानंद बैरकपुर व प्रदीप सोदपुर के नाटागढ़ का रहनेवाला है. आरोप […]
कोलकाता. सॉल्टलेक के सीइ ब्लॉक के किडजी स्कूल का ताला तोड़ कर चोरी करने की घटना में लिप्त होने के आरोप में विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के नाम महानंद हालदार और प्रदीप सिकदर हैं. महानंद बैरकपुर व प्रदीप सोदपुर के नाटागढ़ का रहनेवाला है. आरोप है कि दोनों ने 18 जून को सीइ ब्लॉक के किडजी स्कूल का ताला तोड़ कर आलमारी से 10 हजार नकद रुपये, एक मोबाइल और एक कैमरा फोन चुराये थे. घटना की शिकायत विधाननगर उत्तर थाना में दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.