ऑटोमैटिक टिकट सिस्टम का उदघाटन

हुगली : न्यू दीघा पर्यटन केंद्र में ऑटोमैटिक टिकट सिस्टम का उदघाटन हुगली जिला परिषद के सभाधिपति शेख महबूब रहमान ने की. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुमन घोष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभाधिपति ने बताया की बुधवार से ही हुगली के पोल्बा स्थित सोवा खाल, आरामबाग के गढमंदारण और खानाकुल के राजाराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:06 PM

हुगली : न्यू दीघा पर्यटन केंद्र में ऑटोमैटिक टिकट सिस्टम का उदघाटन हुगली जिला परिषद के सभाधिपति शेख महबूब रहमान ने की. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुमन घोष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभाधिपति ने बताया की बुधवार से ही हुगली के पोल्बा स्थित सोवा खाल, आरामबाग के गढमंदारण और खानाकुल के राजाराम मोहन राय पर्यटन केंद्र में भी ऑटोमैटिक टिकट सिस्टम शुरू की गयी है.