नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आज

कोलकाता. डॉ केआर अधिकारी सेवा प्रतिष्ठान (विजयनगर, नैहाट्टी) गरीब व साधनहीन लोगों की चिकित्सा का बेहतर विकल्प है. इस प्रतिष्ठान के तत्वावधान में डॉक्टरों का एक समूह ओपीडी में मात्र 20 रुपये के शुल्क पर रोगी को देखते हैं. प्रतिष्ठान की स्थापना की 13वीं वार्षिकी के उपलक्ष्य में गुरुवार को एक मुफ्त स्वास्थ्य मेला व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:06 PM

कोलकाता. डॉ केआर अधिकारी सेवा प्रतिष्ठान (विजयनगर, नैहाट्टी) गरीब व साधनहीन लोगों की चिकित्सा का बेहतर विकल्प है. इस प्रतिष्ठान के तत्वावधान में डॉक्टरों का एक समूह ओपीडी में मात्र 20 रुपये के शुल्क पर रोगी को देखते हैं. प्रतिष्ठान की स्थापना की 13वीं वार्षिकी के उपलक्ष्य में गुरुवार को एक मुफ्त स्वास्थ्य मेला व जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें रोगी सुबह नौ बजे से अपना नाम दर्ज करा सकेंगे. यहां ब्लड सुगर, दांत परीक्षण, नेत्र परीक्षण, फिजियोथैरेपी, इसीजी की जांच नि:शुल्क की जायेगी. जरूरतमंदों के लिए कैटेरेक्ट का नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जायेगा. यह जानकारी डॉ केआर अधिकारी सेवा प्रतिष्ठान के डायरेक्टर डॉ तपन कुमार अधिकारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version