डायमंड हारबर पोस्ट आफिस में डिजिटल सप्ताह का आयोजन
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर व बारुईपुर पोस्ट आफिस में केंद्र सरकार की ओर से घोषित डिजिटल इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों को पोस्ट ऑफिस की गतिविधियों के संबंध में जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. इसके माध्यम से विद्यालय […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर व बारुईपुर पोस्ट आफिस में केंद्र सरकार की ओर से घोषित डिजिटल इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों को पोस्ट ऑफिस की गतिविधियों के संबंध में जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. इसके माध्यम से विद्यालय के छात्र इस संस्था की गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आजकल डिजिटल प्रणाली के लागू होने से किस प्रकार पत्रों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया जाता है. इस आशय की जानकारी डायमंड हारबर पोस्ट आफिस के पोस्ट इंस्पेक्टर अमरनाथ कर ने दी.