एनसीडी से 1000 करोड़ रुपये तक उगाहेगी श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर

कोलकाता. श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड ने नन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये तक उगाहने का लक्ष्य रखा है. कंपनी की ओर से एनसीडी इश्यू पेश किया गया है, जो एक जुलाई से 20 जुलाई तक खुला रहेगा. यह जानकारी कंपनी के लाइबिलटी एंड ट्रेजरी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के ग्रुप सीइओ जे मोसेस हार्डिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:06 PM

कोलकाता. श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड ने नन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये तक उगाहने का लक्ष्य रखा है. कंपनी की ओर से एनसीडी इश्यू पेश किया गया है, जो एक जुलाई से 20 जुलाई तक खुला रहेगा. यह जानकारी कंपनी के लाइबिलटी एंड ट्रेजरी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के ग्रुप सीइओ जे मोसेस हार्डिंग ने दी. उन्होंने बताया कि इस इश्यू के माध्यम से कंपनी ने प्राथमिक रूप से 200 करोड़ रुपये उगाहने का फैसला किया है, लेकिन ओवर सब्सक्रिप्शन के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये तक उगाहने का प्रावधान रखा गया है. इस इश्यू के लिए कंपनी ने आइसीआइसीआइ सिक्यूरिटीज लिमिटेड, एके कैपिटल सर्विसेस लिमिटेड, एडलविस फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड, एसपीए कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड व श्रेई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version