सियालदह मंडल के गार्डो ने किया प्रदर्शन
कोलकाता. ट्रेनों से गार्ड के बक्सा हटाये जाने के रेलवे के फैसले के खिलाफ गार्ड एसोसिएशन, सियालदह मंडल के बैनर तले बुधवार को सियालदह मंडल के गार्डों ने प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के पदाधिकारी गौतम वर्मन का कहना था कि यदि ट्रेनों से हमारे बक्से हटा दिये जायेंगे तो इससे हमें काफी परेशानी होगी, क्योंकि इस […]
कोलकाता. ट्रेनों से गार्ड के बक्सा हटाये जाने के रेलवे के फैसले के खिलाफ गार्ड एसोसिएशन, सियालदह मंडल के बैनर तले बुधवार को सियालदह मंडल के गार्डों ने प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के पदाधिकारी गौतम वर्मन का कहना था कि यदि ट्रेनों से हमारे बक्से हटा दिये जायेंगे तो इससे हमें काफी परेशानी होगी, क्योंकि इस बक्से में हमारे कागजात के साथ हमारी जरूरत के कई समान होते हैं. इसके साथ ही यदि बक्सा हटाया गया तो रेलवे में इसके लिए कार्य करनेवाले पोर्टर्स की नौकरी भी खतरे में पड़ जायेगी. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम गार्ड के बक्सों को हटाने वाले रेलवे के फैसले का विरोध कर रहे हैं.