लांच ऑफ डिजिटल इंडिया सप्ताह शुरू

कोलकाता. मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिम बंगाल सर्किल के योगायोग भवन स्थित कार्यालय में बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में ‘लांच ऑफ डिजिटल इंडिया सप्ताह’ के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. प्रधानमंत्री के उद्घाटन के साथ यह सप्ताह शुरू हुआ. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सर्किल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अरुंधती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:57 AM
कोलकाता. मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिम बंगाल सर्किल के योगायोग भवन स्थित कार्यालय में बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में ‘लांच ऑफ डिजिटल इंडिया सप्ताह’ के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. प्रधानमंत्री के उद्घाटन के साथ यह सप्ताह शुरू हुआ.

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सर्किल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अरुंधती घोष, कोलकाता क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सुब्रत दास, दक्षिण बंगाल क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल प्रदीप लाल, उत्तर बंगाल एवं सिक्किम क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल ललितेंदु प्रधान तथा पोस्टल सेवा (मुख्यालय) की निदेशक शशि सालिनी कुजुर सहित अन्य उपस्थित थे.

डाक घर की परिसेवा हुई डिजिटल : हुगली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों डाक परिसेवा का डिजिटलीकरण की सीधी परिसेवा बुधवार को चुंचुड़ा प्रधान कार्यालय के समक्ष प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. लोगो को डिजिटल परिसेवा के प्रति जागृत किया गया. डाकघर की ओर से सुब्रत दत्ता ने बताया कि एक सप्ताह तक इसका प्रसार-प्रचार किया जायेगा.
डायमंड हारबर पोस्ट आफिस में डिजिटल सप्ताह
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर व बारुईपुर पोस्ट आफिस में केंद्र सरकार की ओर से घोषित डिजिटल इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों को पोस्ट ऑफिस की गतिविधियों के संबंध में जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. इसके माध्यम से विद्यालय के छात्र इस संस्था की गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आजकल डिजिटल प्रणाली के लागू होने से किस प्रकार पत्रों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया जाता है. इस आशय की जानकारी डायमंड हारबर पोस्ट आफिस के पोस्ट इंस्पेक्टर अमरनाथ कर ने दी.

Next Article

Exit mobile version