Loading election data...

आसनसोल में 330 किलो गांजा के साथ 5 लोग गिरफ्तार, 6 दिनों के पुलिस रिमांड पर आरोपी

Bengal news, Asansol news : आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने मंगलवार रात को एनएच 2 पर जुबली मोड़ के निकट रोटी धाबा के पास छापेमारी कर 300.45 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान दो वाहन को भी जब्त किया गया. पुलिस छापेमारी के दौरान 2 लोग भागने में सफल रहा. गिरफ्तार 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग की. कोर्ट ने 6 दिनों का रिमांड मंजूर किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 9:04 PM

Bengal news, Asansol news : आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने मंगलवार रात को एनएच 2 पर जुबली मोड़ के निकट रोटी धाबा के पास छापेमारी कर 300.45 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान दो वाहन को भी जब्त किया गया. पुलिस छापेमारी के दौरान 2 लोग भागने में सफल रहा. गिरफ्तार 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग की. कोर्ट ने 6 दिनों का रिमांड मंजूर किया.

गिरफ्तार आरोपियों में से नॉर्थ 24 परगना जिला के घोला थाना अंतर्गत गोशाला के निकट रामनगर सोदपुर निवासी लखनलाल साव (52), बलिया (यूपी) जिला के बांसडीह थाना के सेमली रामपुर गांव निवासी मनोज यादव (30), आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत चांदमारी रायफल क्लब निवासी राहुल यादव (25), अंडाल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवमंदिर के निकट काजोड़ा बाजार निवासी रंजीत कर्मकार (54) और कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिनाकुड़ी नोनिया बस्ती निवासी अनिल नोनिया (32) शामिल हैं. इस दौरान 2 भागने में सफल रहे.

जहांगीरी मोहल्ला टीओपी के प्रभारी तन्मय राय की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाना कांड संख्या 196/2020 में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट में 20 (बी) (एक) (दो) (सी) के तहत मामला दर्ज कर बुधवार सभी अरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और गांजा बरामदगी का हवाला देकर लखनलाल, रंजीत तथा अनिल की 10 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की. अदालत ने 6 दिनों की रिमांड मंजूर की. कांड में कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें दो वाहन (MH18BG 1361 और WB37D 8558) के मालिक को भी शामिल किया गया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में फिर बदली लॉकडाउन की तारीख, भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाया राजनीति करने का आरोप

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सायक दास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजा की एक बहुत बड़ी खेप आसनसोल में आनेवाली है. मंगलवार रात को यह खेप आने के बाद पुलिस ने छापेमारी की और 330.45 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार आरोपी 6 चक्का ट्रक से छोटा हाथी वाहन में गांजा अनलोड कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर गांजा के साथ अारोपियों को गिरफ्तार किया. रिमांड अवधि में आरोपियों से पूछताछ में इनके कारोबार से जुड़े अनेक लोगों के नाम एवं अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नशामुक्त जिला बनाने के अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और यह आगे भी जारी रहेगी.

कैसे हुई छापेमारी

आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत जहांगीरी मोहल्ला टीओपी के प्रभारी सह कांड के शिकायतकर्ता अवर निरीक्षक तन्मय राय ने शिकायत में लिखा कि मंगलवार रात 7.20 बजे उन्हें सूचना मिली कि गांजा की एक खेप इलाके में आयी है और 6 इस कार्य में लगे हैं. एनएच 2 पर माल अनलोड किया जायेगा. उन्होंने इसकी सूचना नॉर्थ थाना प्रभारी शांतुनु अधिकारी को दी. उन्होंने तत्काल छापेमारी की योजना तैयार की और श्री राय के सहयोग के लिए थाना के सहायक अवर निरीक्षक शिवशंकर बसाक को उनके सहयोग का दायित्व दिया. श्री बसाक ने एक कांस्टेबल पार्थसारथी मंडल, दो सिविक वोलेंटियर प्रसेनजीत नाथ और अजित सिंह को अपने साथ लिया और श्री राय को शीतला मोड़ पर आने को कहा. श्री राय ने अपने साथ अवर निरीक्षक सुबोध गराई को लिया और शीतला मोड़ पर पहुंचे.

जुबली के पास रोटी धाबा के निकट गांजा की खेप की डिलिवरी होनी थी. पुलिस की पूरी टीम अपना गाड़ी छोड़ पैदल ही रोटी धाबा के पास पहुंची. पुलिस ने देखा कि 7 लोग बड़ी गाड़ी से बोरा उतार कर एक छोटे गाड़ी में डाल रहे हैं. पुलिस की टीम सभी को घेर लिया. इस दौरान 2 लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. वहीं, 5 लोगों को पकड़ लिया गया. सूचना मिलते ही नॉर्थ थाना प्रभारी श्री अधिकारी और साइबर थाना के निरीक्षक मुकुल मियां भी घटनास्थल पर पहुंच गये. पकड़े गये लोगों से गांजा का कागजात मांगा गया. वे कुछ भी कागजात नहीं दिखा पाये. इसके उपरांत उन्हें गिरफ्तार किया गया और दोनों वाहनों सहित गांजा को जब्त किया गया.

9 पैकेट में था 330 किलो से ज्यादा गांजा

श्री राय ने अपनी शिकायत में कहा कि प्लास्टिक के 9 बैग में गांजा सील करके रखा गया था. 1 से 9 बैग में क्रमशः 48.85 किलो, 31.25 किलो, 32.30 किलो, 51.85 किलो, 31.25 किलो, 31.55 किलो, 46.80 किलो, 27.50 किलो और 31.10 किलो कुल 330.45 किलो गांजा बरामद हुआ. 6 पैकेट बड़े वाहन एवं 3 पैकेट छोटे वाहन से जब्त किया गया.

Also Read: कौन रोक रहा है तथागत राय को बंगाल की सक्रिय राजनीति में आने से? विजयवर्गीय और दिलीप घोष ने क्या कहा
चांदमारी में होनी थी सप्लाई

पकड़े गये आरोपी और सप्लाई का सरगना लखन लाल साव ने बताया कि यह पूरा माल ओड़िशा से यहां लाया गया है और चांदमारी में मुख्य डीलर के पास सप्लाई होनी थी. यहां से कुछ छोटे सप्लायर भी अपना माल लेने आये थे. यहां से माल बच जाता, तो उसे कोलकाता ले जाया जाता. पुलिस इस कांड को जामुड़िया से भी जोड़ कर जांच कर रही है. जामुड़िया में सनोज सिंह को भी लखन लाल ही माल सप्लाई करता था. उसके गिरफ्तार होने के बाद चांदमारी के डीलर को मुख्य रूप से इलाके की बागडोर संभालने के लिए तैयार किया गया था. हालांकि, वह सनोज के जितना माल लेने में सक्षम नहीं था. यहां से माल झारखंड और झारखंड से सटे बिहार के इलाकों में भी सप्लाई होने की बात सामने आयी है.

नशा मुक्त जिला बनाने का चल रहा अभियान

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने पश्चिमी बर्दवान जिला को नशामुक्त जिला बनाने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत जामुड़िया में 19 जुलाई को छापेमारी कर 257 किलोग्राम गांजा के साथ नकदी एक करोड़ रुपये जब्त किये थे. वहीं, मंगलवार (11 अगस्त, 2020) को आसनसोल में हुई छापेमारी में 330 किलोग्राम गांजा जब्त हुआ. साउथ बंगाल में गांजा की अबतक की यह सबसे बड़ी बरामदगी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version