शुभेंदु के गढ़ नंदीग्राम में भाजपा के 50 नेताओं व कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी
रविवार को नंदीग्राम गोकुलनगर ग्राम पंचायत इलाके में भाजपा नेता अशोक करन, देवाशीष दास समेत भाजपा से जुड़े 50 लोगों ने पार्टी छोड़ दी.
हल्दिया. राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र नंदीग्राम में भगवा दल से जुड़े करीब 50 नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है. रविवार को नंदीग्राम गोकुलनगर ग्राम पंचायत इलाके में भाजपा नेता अशोक करन, देवाशीष दास समेत भाजपा से जुड़े 50 लोगों ने पार्टी छोड़ दी. इस दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की. भाजपा छोड़े जाने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में नंदीग्राम में भाजपा के सांगठनिक कार्यों से वह संतुष्ट नहीं हैं. यही वजह है कि उन्होंने भाजपा छोड़ने का कदम उठाया. वहीं, मामले पर तंज कसते हुए नंदीग्राम ब्लॉक-एक के तृणमूल अध्यक्ष बाप्पादित्य गर्ग ने कहा : भय दिखा कर ज्यादा दिनों तक पार्टी टिकी नहीं रह सकती है. नंदीग्राम में भाजपा से जुड़े लोग अपनी पार्टी से संतुष्ट नहीं हैं और एक के बाद एक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है