वीसी की चयन प्रक्रिया में 50 उम्मीदवारों ने दिया साक्षात्कार
सिद्धो कान्हो-बिरसा यूनिवर्सिटी और साउथ दिनाजपुर यूनिवर्सिटी के लिए भी वाइस चांसलर के पद के लिए आवेदन किये गये.
कोलकाता. तीन विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर के पद की चयन प्रक्रिया शुरू की गयी. हाइकोर्ट व पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित द्वारा नियुक्त की गयी सर्च कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया शुरू की गयी. इसमें केवल कलकत्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर पद के लिए कुल 17 लोगों ने इंटरव्यू दिया. सिद्धो कान्हो-बिरसा यूनिवर्सिटी और साउथ दिनाजपुर यूनिवर्सिटी के लिए भी वाइस चांसलर के पद के लिए आवेदन किये गये. इस प्रक्रिया में शुक्रवार को कुल 50 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनका साक्षात्कार लिया गया. इस सूची में उन पूर्व वाइस चांसलरों व आधिकारिक वाइस चांसलरों के नाम नहीं थे, जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था. इसमें पूर्व वीसी देवकुमार मुखर्जी ने भी छह विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन किया था. लेकिन इंटरव्यू के लिए उन्हें बुलाया नहीं गया. कुछ वाइस चांसलरों ने बताया कि हो सकता है कि वह स्थायी वीसी के पद की क्राइटेरिया के लिए फिट नहीं बैठते हैं. इसलिए सर्च कमेटी ने उन्हें इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया. हो सकता है कि दूसरे चरण में बुलाया जाये.
वहीं, इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग के सूत्रों ने खुलासा किया कि चयन प्रक्रिया में कोई भेदभाव नहीं किया गया है. सर्च कमेटी ने जो सिस्टम तय किया था, उसी के अनुसार सूची तैयार की गयी और उम्मीदवारों को तय मानदंड पर खरा उतरने पर ही इंटरव्यू में बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है