इडी के रडार पर 500 प्रशिक्षु चिकित्सक, जल्द तलब किये जाने की तैयारी
अनिवासी भारतीय (एनआरआइ) कोटे के दुरुपयोग के मामले में इडी की ओर से यह अभियान चलाया गया था.
एनआरआइ कोटे से दाखिले में फर्जीवाड़े की जांच में मिले सुराग कोलकाता. निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले में कथित धांधली को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मंगलवार को राज्य में आठ ठिकानों के साथ ही देशभर में 28 जगहों पर छापेमारी की थी. अनिवासी भारतीय (एनआरआइ) कोटे के दुरुपयोग के मामले में इडी की ओर से यह अभियान चलाया गया था. इसमें मेडिकल कॉलेज के परिसरों के साथ ही इसके संचालकों के घरों पर भी छापेमारी की गयी. ईडी सूत्र बताते हैं कि इस छापामारी अभियान में कुछ ऐसे तथ्य हाथ लगे हैं, जिसके बाद कुछ प्रशिक्षु चिकित्सकों का बयान लेना आवश्यक हो गया है. उनके रडार पर ऐसे 500 चिकित्सक हैं, जो एनआरआइ कोटे में प्राइवेट कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें इन कॉलेजों में कैसे दाखिला मिला, उन्होंने क्या-क्या पढ़ाई पूरी कर दाखिला लिये, इस तरह के सवालों का जवाब जानने के लिए इडी की टीम जल्द इन 500 प्रशिक्षु चिकित्सकों से पूछताछ की तैयारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है