दमदम म्यूनिसिपल अस्पताल में खुलेगा ब्लड बैंक और फेयर प्राइस शॉप
फोटो पेज चार पर (हरेंद्र सिंह) चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने की घोषणाअस्पताल होगा और अत्याधुनिकसमेश सिंह कोलकाता : मरीजों के इलाज में रक्त की समस्या को दूर करने के लिए दमदम म्यूनिसिपल अस्पताल में जल्द ब्लड बैंक खोलने की योजना है. इसके साथ अस्पताल में फेयर प्राइस दवा की दुकान भी खोली जायेगी, ताकि मरीज […]
फोटो पेज चार पर (हरेंद्र सिंह) चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने की घोषणाअस्पताल होगा और अत्याधुनिकसमेश सिंह कोलकाता : मरीजों के इलाज में रक्त की समस्या को दूर करने के लिए दमदम म्यूनिसिपल अस्पताल में जल्द ब्लड बैंक खोलने की योजना है. इसके साथ अस्पताल में फेयर प्राइस दवा की दुकान भी खोली जायेगी, ताकि मरीज के परिजनों को कम कीमत पर आवश्यक दवाएं मिल सकें. इसका खुलासा गुरुवार को दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि दमदम नगरपालिका अस्पताल को और अधिक अत्याधुनिक बनाया जायेगा. अस्पताल में ब्लड बैंक और फेयर प्राइस शॉप खुलने से अंचल के लोगों को मेडिकल इलाज में और सुविधा होगी. इसके लिए उन्हें इधर-उधर भटकने की आवश्यकता खत्म हो जायेगी. इसके लिए शीघ्र ही संबंधित विभाग से आवेदन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर पहली बार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में फेयर प्राइस शॉप खोले गये हैं. इनमें रोगियों को 65 फीसदी तक की दवाइयों पर छूट मिलती है. फेयर प्राइस शॉप लागू होने से इलाके के लोगों को न्यूनतम दर पर दवाएं उपलब्ध हो पायेंगी. फेयर प्राइस शॉप के माध्यम से जेनरिक दवाओं के बढ़ावा दिये जाने की कोशिश की जा रही है. जेनरिक दवाइयां में ही मूल तत्व रहता है. यह दवाई अपेक्षाकृत सस्ती होती है. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं फिलहाल प्रस्ताव में हैं. शीघ्र ही इनका क्रियान्वयन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल इलाके में ब्लड बैंक नहीं है. इस कारण रोगियों को ब्लड के लिए अन्यत्र जाना होता है. ब्लड बैंक होने से जरूरतमंद रोगियों को मदद मिल पायेगी.