कांगे्रस ने राज्य भर में किया चक्का जाम आंदोलन
कोलकाता. कांग्रेस विधायक आशीष मजीति के खिलाफ पुलिस द्वारा गैरजमानती धाराओं के साथ एफआइआर दर्ज किये जाने के खिलाफ पार्टी ने गुरुवार को राज्य भर में चक्का जाम आंदोलन किया. आंदोलन के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में एक घंटे तक पथावरोध किया. महानगर में भी जद्दुबाबू बाजार, मौलाली मोड़, गिरिश पार्क मोड़ जैसे […]
कोलकाता. कांग्रेस विधायक आशीष मजीति के खिलाफ पुलिस द्वारा गैरजमानती धाराओं के साथ एफआइआर दर्ज किये जाने के खिलाफ पार्टी ने गुरुवार को राज्य भर में चक्का जाम आंदोलन किया. आंदोलन के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में एक घंटे तक पथावरोध किया. महानगर में भी जद्दुबाबू बाजार, मौलाली मोड़, गिरिश पार्क मोड़ जैसे महत्वपूर्ण चौराहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राज्य के सभी पुलिस थानों में ज्ञापन भी दिया गया. गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद जिला के खड़ग्राम में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक आशीष मजीति ने पुलिस को कुत्ता कहा था. उनके इस बयान पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गैरजमानती धाराओं में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि जब तक उसके विधायक के खिलाफ दायर एफआइआर वापस नहीं ली जाती, उसका आंदोलन जारी रहेगा.