नदी से वृद्धा का शव बरामद
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के रायदिघी इलाके नंदकुमार गांव के समीप बहनेवाली त्रिभंगा नदी से एक महिला (60) का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात शव को बहते देख रायदिघी थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक महिला की मृत्यु डूबने से हुई है. पुलिस ने शव […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के रायदिघी इलाके नंदकुमार गांव के समीप बहनेवाली त्रिभंगा नदी से एक महिला (60) का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात शव को बहते देख रायदिघी थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक महिला की मृत्यु डूबने से हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डायमंड हार्बर जिला अस्पताल भेज दिया है.