अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में महानगर के चिकित्सक ने किया भारत का प्रतिनिधित्व

कोलकाता. कनाडा के वैंकूवर शहर में त्वचा रोग के विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डर्मेटोलॉजी (डब्ल्यूसीडी) में दुनिया के लगभग 20 हजार त्वचा रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया. सम्मेलन में हिस्सा लेनेवाले डॉक्टरों ने एलर्जी, सफेद दाग, एटोपिक डर्माटाइटिस, टेन, सोरियासिस, स्टिवेनजनसन सिंड्रोम समेत त्वचा की समस्याओं पर अपने अनुभव एक-दूसरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 9:06 PM

कोलकाता. कनाडा के वैंकूवर शहर में त्वचा रोग के विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डर्मेटोलॉजी (डब्ल्यूसीडी) में दुनिया के लगभग 20 हजार त्वचा रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया. सम्मेलन में हिस्सा लेनेवाले डॉक्टरों ने एलर्जी, सफेद दाग, एटोपिक डर्माटाइटिस, टेन, सोरियासिस, स्टिवेनजनसन सिंड्रोम समेत त्वचा की समस्याओं पर अपने अनुभव एक-दूसरे के साथ बांटे. त्वचा रोगों के नये-नये इलाज के तरीकों व शोध पर भी चर्चा हुई. सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व महानगर के विख्यात त्वचा रोग विशेषज्ञ पेडियाट्रिक डर्मेटोलिजस्ट डॉ संदीपन धर ने किया. उन्होंने वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डर्मेटोलॉजी में विशेष वक्ता रूप में हिस्सा लिया. भरत के कुल 9000 रजिस्टर्ड डर्मेटोलॉजिस्ट के बीच एकमात्र डॉ संदीपन धर को ही यह सम्मान मिला.

Next Article

Exit mobile version