बस के धक्के से एक की मौत
हल्दिया. बस के धक्के से अन्य बस के एक हेल्पर की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला के नंदकुमार थाना अंतर्गत तालतला इलाके में घटी. मृतक की शिनाख्त चंदन कुमार सिंह (30) के रूप में हुई है. नंदकुमार थाना अंतर्गत संदलपुर निवासी चंदन हल्दिया-मेचेदा रूट में चलने वाली एक बस में हेल्पर […]
हल्दिया. बस के धक्के से अन्य बस के एक हेल्पर की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला के नंदकुमार थाना अंतर्गत तालतला इलाके में घटी. मृतक की शिनाख्त चंदन कुमार सिंह (30) के रूप में हुई है. नंदकुमार थाना अंतर्गत संदलपुर निवासी चंदन हल्दिया-मेचेदा रूट में चलने वाली एक बस में हेल्पर का काम करता था. गुरुवार को साइकिल पर सवार होकर वह नंदकुमार जा रहा था तभी हावड़ा जा रही एक बस ने उसे धक्का मार दिया. गंभीर अवस्था में उसे तमलुक महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया.