महिलाओं के विकास के लिए वित्त मंत्री ने की बैठक
कोलकाता : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में महिला कल्याण की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बैठक की. बैठक में महिला व समाज कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि महिला विकास की योजनाओं को राज्य सरकार एक बार फिर से […]
कोलकाता : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में महिला कल्याण की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बैठक की. बैठक में महिला व समाज कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि महिला विकास की योजनाओं को राज्य सरकार एक बार फिर से सजाना चाहती है, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं का इसका लाभ मिल सके. अभी भी राज्य की महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं है, इसलिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार ने कार्यशाला आयोजित करने का फैसला किया है. इसके साथ ही महिला की शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक हेल्प लाइन शुरू किया जायेगा, जिसके माध्यम से महिलाएं राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में जान सकेंगी और साथ ही अपनी समस्याओं को भी बता सकेंगी.