श्रमिकों ने निकाली रैली

हुगली. बंद विक्टोरिया जूट मिल को खोलने व बकाया ग्रेच्युटी देने की मांग को लेकर विक्टोरिया जूट मिल के श्रमिकों ने एक रैली निकाली व तेलिनीपाड़ा फांड़ी के इंचार्ज को एक ज्ञापन सौंपा. श्रमिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी शनिवार तक मिल खोलने का फैसला नहीं लिया गया, तो वे लोग आंदोलन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 10:07 PM

हुगली. बंद विक्टोरिया जूट मिल को खोलने व बकाया ग्रेच्युटी देने की मांग को लेकर विक्टोरिया जूट मिल के श्रमिकों ने एक रैली निकाली व तेलिनीपाड़ा फांड़ी के इंचार्ज को एक ज्ञापन सौंपा. श्रमिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी शनिवार तक मिल खोलने का फैसला नहीं लिया गया, तो वे लोग आंदोलन पर जायेंगे. इस रैली में पार्षद पन्ना लाल, बीएमएस नेता अशोक चौधरी, गुरूचरण दास, सुरेश प्रसाद, शंकर पासवान सहित अन्य नेता भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version