-स्कूल के अंदर शिक्षक व प्रिंसिपल के बीच कुछ दिनों से चल रहा था अंदरूनी विवाद-प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर गुरुवार को शिक्षक व छात्र कर रहे थे प्रदर्शन-इसी बीच बाहरी युवकों ने स्कूल में घुस कर किया हंगामा व तोड़फोड़-तोड़फोड़ के बीच सिर व हाथ में कांच लगने से तीन छात्र जख्मीकोलकाता. बड़ाबाजार इलाके के कॉटन स्ट्रीट में स्थित श्री दिगंबर जैन विद्यालय में गुरुवार दोपहर को जम कर हंगामा मचाया गया. इस घटना में स्कूल के तीन छात्र जख्मी हुए, सभी छात्र कक्षा नौ में पढ़ते हैं. हालांकि पुलिस की तरफ से दो छात्रों के जख्मी होने की सूचना दी गयी है. इस घटना के कारण दिनभर स्कूल के अंदर व बाहर तनाव व्याप्त रहा. बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया.पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला कि स्कूल के अंदर हाल ही में नये प्रिंसिपल आये हंै. वह काफी सख्त स्वभाव के हैं. इसके कारण स्कूल के कुछ शिक्षकों के साथ इनका गत कुछ दिनों से अंदरूनी विवाद चल रहा था. यही विवाद गुरुवार को खुल कर बाहर आ गया और प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर स्कूल के अंदर शिक्षकों के साथ मिल कर छात्र स्कूल के अंदर हंगामा मचाने लगे. इसी बीच मौके का फायदा उठा कर कुछ बाहरी युवक स्कूल के अंदर घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दिये. इसी तोड़फोड़ के कारण कक्षा नौ के दो छात्र जख्मी हुए, जबकि एक को हल्की चोट आयी. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया. पुलिस ने दोनों पक्ष को आवेदन किया कि वे आपस में सुलह कर लें. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस घटना के कारण गुरुवार दिनभर कॉटन स्ट्रीट में तनाव व्याप्त रहा.
Advertisement
श्री दिगंबर जैन विद्यालय में हंगामा व तोड़फोड़ में तीन छात्र जख्मी
-स्कूल के अंदर शिक्षक व प्रिंसिपल के बीच कुछ दिनों से चल रहा था अंदरूनी विवाद-प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर गुरुवार को शिक्षक व छात्र कर रहे थे प्रदर्शन-इसी बीच बाहरी युवकों ने स्कूल में घुस कर किया हंगामा व तोड़फोड़-तोड़फोड़ के बीच सिर व हाथ में कांच लगने से तीन छात्र जख्मीकोलकाता. बड़ाबाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement