एलपीयू ने पटना में खोला काउंसेलिंग कार्यालय

कोलकाता : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने पटना में काउंसेलिंग कार्यालय खोला है. विद्यार्थी और उनके माता-पिता आसानी से काउंसेलिंग ऑफिस में जाकर एडमिशन की जानकारी ले सकते हैं. विद्यार्थियों और उनके माता पिता के हितों का ध्यान रखते हुए एलपीयू ने भारत के सभी राज्यों में दाखिला लेने के लिए काउंसेलिंग ऑफिस खोले हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 6:46 AM
कोलकाता : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने पटना में काउंसेलिंग कार्यालय खोला है. विद्यार्थी और उनके माता-पिता आसानी से काउंसेलिंग ऑफिस में जाकर एडमिशन की जानकारी ले सकते हैं.
विद्यार्थियों और उनके माता पिता के हितों का ध्यान रखते हुए एलपीयू ने भारत के सभी राज्यों में दाखिला लेने के लिए काउंसेलिंग ऑफिस खोले हैं. इन दाखिला कार्यालयों में कैरियर काउंसेलिंग के साथ एलपीयू द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है. वैसे दाखिले की सारी जानकारी एल पी यू की वेबसाइट पर उपलब्ध है, पर फिर भी कई अभिभावक रूबरू होकर सारी एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं. इसके लिए एलपीयू के एडमिशन ऑफिस पटना में जा सकते हैं.
पटना ऑफिस के लिए फ्रेजर रोड पर होटल पाटलीपुत्र निर्वाण में मिलें. विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ इन कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक विजिट कर सकते हैं या फिर एलपीयू के टॉल फ्री नंबर 18001024431 पर कॉल करके कोर्स की डिटेल ले सकते हैं.
एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि सैकड़ों की तादाद में विद्यार्थी काउंसेलिंग कार्यालयों में जाकर एडमिशन करवा रहे हैं. एलपीयू की स्कॉलरशिप के बारे में श्री मित्तल ने कहा कि वित्तीय बाधाओं के कारण होनहार छात्र शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह जायें, इसलिए एलपीयू स्कॉलरशिप प्राप्त करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई तक उपलब्ध है. इस स्कॉलरशिप का लाभ अब तक 25000 से अधिक विद्यार्थी उठा चुके हैं.
95 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाली नवनीत कौर को एलपीयू में सिविल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने पर पूरी फीस पर स्कॉलरशिप प्रदान की गयी है. नवनीत ने कहा कि मेरे माता पिता मुङो एलपीयू द्वारा दी गई इस स्कॉलरशिप को देख कर अत्यंत खुश हैं. मेरे माता पिता की सेहत ठीक न होने की वजह से मैंने एलपीयू के लोकल ऑफिस में जाकर बड़ी आसानी से एडमिशन ले लिया था.

Next Article

Exit mobile version