बैग में मिला नवजात, अस्पताल में मौत
कोलकाता. बालीगंज इलाके में मैडक्स स्क्वायर पार्क के बाहर एक सुनसान जगह पर एक बैग के अंदर नवजात शिशु मिला. उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत करार दिया. लोगों ने बताया कि पार्क के बाहर एक अज्ञात बैग काफी देर से पड़ा देख कर इसकी खबर पुलिस को दी गयी. बालीगंज […]
कोलकाता. बालीगंज इलाके में मैडक्स स्क्वायर पार्क के बाहर एक सुनसान जगह पर एक बैग के अंदर नवजात शिशु मिला. उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत करार दिया. लोगों ने बताया कि पार्क के बाहर एक अज्ञात बैग काफी देर से पड़ा देख कर इसकी खबर पुलिस को दी गयी. बालीगंज थाने की पुलिस वहां पहुंच कर बैग की जांच की तो उसमें एक नवजात बच्चा मिला. पुलिस आसपास के अस्पतालों में बच्चे की तसवीर दिखा कर उसके घरवालों की तलाश कर रही है. पुलिस का यह भी अनुमान है कि कोई अविवाहित युवती यहां बच्चे को लाकर फेंक गयी होगी. फिलहाल बच्चे के घरवालों की तलाश की जा रही है.