छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म
कोलकाता: शौचालय जाते समय छह वर्षीय बच्ची का पीछा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बऊबाजार थाने की पुलिस ने मोहम्मद इरशाद (30) को गिरफ्तार किया है. आरोपी उसी इलाके का रहनेवाला है. घटना बऊबाजार इलाके के गिरी बाबू लेन में सोमवार देर रात घटी. बच्ची का शोर सुन कर लोग वहां आ […]
कोलकाता: शौचालय जाते समय छह वर्षीय बच्ची का पीछा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बऊबाजार थाने की पुलिस ने मोहम्मद इरशाद (30) को गिरफ्तार किया है. आरोपी उसी इलाके का रहनेवाला है. घटना बऊबाजार इलाके के गिरी बाबू लेन में सोमवार देर रात घटी.
बच्ची का शोर सुन कर लोग वहां आ पहुंचे और उसे दबोच लिया. घटना की जानकारी बऊबाजार थाना को देने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. घरवालों को पीड़िता ने बताया कि घर के पास वह देर रात शौच करने गयी थी. उसी समय युवक वहां आ पहुंचा और उसका मुंह दबा कर उसे शौचालय में लेकर घुस गया. वह उसके साथ छेड़खानी करने लगा. इसी दौरान मौका मिलने पर शोर मचाने के बाद आसपास के लोग वहां आ पहुंचे और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ कर लिया गया.
पीड़िता के परिवारवालों की तरफ से बच्ची संग दुष्कर्म की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ इसके पहले भी इलाके में महिलाओं के साथ छेड़खानी की शिकायत मिल चुकी है. रंगेहाथों पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.