बीएसएफ ने तस्करों से जब्त किये कछुए (फो)
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल ने दक्षिण बंगाल सीमांत स्थित बिथारी बीओपी के पास 105 कछुए जब्त किये. बीएसएफ अधिकारियों को शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि भारी संख्या में भारत से बांग्लादेश कछुए भेजे जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ ने दो लोगों को दो बड़े बैग के साथ बांग्लादेश जाते […]
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल ने दक्षिण बंगाल सीमांत स्थित बिथारी बीओपी के पास 105 कछुए जब्त किये. बीएसएफ अधिकारियों को शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि भारी संख्या में भारत से बांग्लादेश कछुए भेजे जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ ने दो लोगों को दो बड़े बैग के साथ बांग्लादेश जाते हुए देखा. बीएसएफ जवानों द्वारा चुनौती देने के बाद तस्कर बैग छोड़ कर भाग निकले. बाद में जवानों ने दोनों बैग को जब्त किया. उससे 105 कछुए मिले, जिन्हें वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया.