परिवहन भवन के समक्ष करेंगे अनशन

एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने दी धमकी23 को टैक्सी चालकों का नि:शुल्क बीमा पंजीकरण कोलकाता. एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने धमकी दी है कि यदि एक-एक कर टैक्सी चालकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने दी धमकी23 को टैक्सी चालकों का नि:शुल्क बीमा पंजीकरण कोलकाता. एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने धमकी दी है कि यदि एक-एक कर टैक्सी चालकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे परिवहन भवन के सामने अनशन करने के लिए बाध्य होंगे. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 11 जून को टैक्सी चालकों की मांगों को लेकर उन लोगों ने टैक्सी हड़ताल तथा परिवहन भवन का घेराव किया था. उस समय परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने आश्वासन दिया था कि उन लोगों की मांगों को धीरे-धीरे पूरा किया जायेगा. उनकी कल परिवहन सचिव से बातचीत हुई है. परिवहन सचिव ने आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह उन लोगों के साथ बैठक करेंगे.उन्होंने कहा कि बैठक में टैक्सी चालकों की समस्याओं को उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतें बढ़ी हैं तथा टैक्सी से जुड़ी अन्य मामलों की कीमतें भी बढ़ी है, लेकिन राज्य में टैक्सी किराया नहीं बढ़ा है तथा अभी भी टैक्सी चालक पुलिस जुल्म के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि उनके टैक्सी चालकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा की पांचवीं किस्त का भुगतान किया जायेगा. 23 जुलाई को एटक कार्यालय में टैक्सी चालकों के नामों का पंजीकरण किया जायेगा. यह पंजीकरण दोपहर 12 बजे से शाम चार पजे तक होगा. इस अवसर पर नेशनल इंश्योरेंस के वरीय मंडल प्रबंधक जानकी वल्लभ महापात्र भी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version