15 अभ्यर्थी अस्पताल में भरती

कल्याणी. रानाघाट के यूबीआइ बैंक में शुक्रवार को टेट परीक्षा का फार्म हासिल करते समय 15 युवक-युवतियां बीमार हो गये. उन्हें पहले रानाघाट नगरपालिका परिसर के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां हालात बिगड़ते देख सभी को आनुलिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, ये युवक-युवतियां गुरुवार रात से ही कतार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

कल्याणी. रानाघाट के यूबीआइ बैंक में शुक्रवार को टेट परीक्षा का फार्म हासिल करते समय 15 युवक-युवतियां बीमार हो गये. उन्हें पहले रानाघाट नगरपालिका परिसर के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां हालात बिगड़ते देख सभी को आनुलिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, ये युवक-युवतियां गुरुवार रात से ही कतार में लग गये थे. शौचालय नहीं होने के कारण शौच क्रिया रोके-रोके इनकी हालत खराब हो गयी थी. उस पर प्रचंड गरमी और भीड़ सहन नहीं कर सके, जिसके कारण वे बीमार हो गये. दूसरी ओर, कल्याणी के यूबीआइ बैंक में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहां भी कई परीक्षार्थी बीमार पड़ गये.

Next Article

Exit mobile version