नेत्रहीन बच्चों के लिए सेवा शिविर

फोटो है पेज चार पर (कृपया करके देख लें)हुगली. श्री हरिओम सेवा समिति, लिलुआ तथा श्री केडिया सभा, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रहीन बच्चों के लिए एलबी मेमोरियल स्कूल, उत्तरपाड़ा में सेवा शिविर लगाया गया. इस अवसर पर नेत्रहीन बच्चों को अल्पाहार, दोपहर का भोजन, आइसक्रीम, फल का रस, चॉकलेट, केक तथा उपहार प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

फोटो है पेज चार पर (कृपया करके देख लें)हुगली. श्री हरिओम सेवा समिति, लिलुआ तथा श्री केडिया सभा, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रहीन बच्चों के लिए एलबी मेमोरियल स्कूल, उत्तरपाड़ा में सेवा शिविर लगाया गया. इस अवसर पर नेत्रहीन बच्चों को अल्पाहार, दोपहर का भोजन, आइसक्रीम, फल का रस, चॉकलेट, केक तथा उपहार प्रदान किया गया. राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित एलबी मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक एवं भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत कर भाव-विभोर कर दिया. आयोजन की सफलता के लिए विष्णु टिबड़ेवाल, ओम प्रकाश केडिया, अमित सिंघल, सुशील केडिया, रामानुज केडिया, संजीव केडिया, अरुण केडिया एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version