राहत कार्य को लेकर उठाये सवाल
कोलकाता. दार्जिलिंग में हुए भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. कई लोगों की मौत हुई है लेकिन पीडि़त लोगों की मदद के लिए राहत कार्य में राज्य सरकार व प्रशासन के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. यह बात वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कही है. आरोप के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहले […]
कोलकाता. दार्जिलिंग में हुए भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. कई लोगों की मौत हुई है लेकिन पीडि़त लोगों की मदद के लिए राहत कार्य में राज्य सरकार व प्रशासन के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. यह बात वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कही है. आरोप के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहले पहुंचेंगी या केंद्रीय मंत्री पहले पहुंचेंगे, इस बात पर ज्यादा गौर फरमाया जा रहा है लेकिन भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मदद मिल पा रही है या नहीं, इसकी चिंता नहीं की जा रही है. इधर राज्य के शैक्षणिक संस्थानों को लेकर राज्य सरकार के रवैये पर प्रश्न उठाते हुए बसु ने आरोप लगाया कि बंगाल के करीब 91 आइटीआइ का संचालन निजी संस्थानों को सौंपे जाने की योजना बनायी जा रही है. निजीकरण सही नहीं है. वामपंथियों द्वारा इस मुद्दे का व्यापक विरोध किया जायेगा.