तीन दिन होगी मजदूर और प्रबंधन के बीच बैठक

हुगली. दो महीने से बंद पड़ी तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया को खोलने को लेकर गुरुवार श्रम मंत्री मलय घटक ने बैठक की. बैठक में सीटीसी के चेयरमैन तपन दासगुप्ता, मिल के प्रेसिडेंट राजेंद्र कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक अरु ण सिंह और 16 यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शनिवार से सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 9:06 PM

हुगली. दो महीने से बंद पड़ी तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया को खोलने को लेकर गुरुवार श्रम मंत्री मलय घटक ने बैठक की. बैठक में सीटीसी के चेयरमैन तपन दासगुप्ता, मिल के प्रेसिडेंट राजेंद्र कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक अरु ण सिंह और 16 यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शनिवार से सोमवार तक मजदूर और प्रबंधन के साथ बैठक होगी व मिल की समस्या का समाधान करने का कोशिश की जायेगी. यह जानकारी मिल के बीएमएस नेता अशोक चौधरी ने दी. बैठक में सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर डिप्टी श्रमायुक्त त्रिथंकर सेनगुप्त उपस्थित रहेंगे. मंगलवार को श्रममंत्री फिर से तालाबंदी खत्म करने के लिए त्रिपक्षीय बैठक कर अंतिम फैसला लेंगे. बैठक में सीटू के लाल्टू घोष, तृणमूल के विद्युत राउत, भामस के सुरेश प्रसाद, श्रीओम साहा सहित कई लोगों ने भाग लिया. मिल के प्रेसिडेंट राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मजदूरों से प्रबंधन तीन दिनों तक उनकी बात सुनेगी और तब जाकर मिल खोलने का अंतिम फैसला लेगी.

Next Article

Exit mobile version