रघुनाथपुर पावर प्लांट के हस्तांतरण के खिलाफ बिजली मंत्री से मिले यूनियन के प्रतिनिधि
कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले स्थित दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के रघुनाथपुर ताप विद्युत संयंत्र के अधिग्रहण करने का फैसला किया है, इस अधिग्रहण के खिलाफ राज्य के पूर्व मंत्री क्षिति गोस्वामी के नेतृत्व में रघुनाथपुर ताप विद्युत संयंत्र के विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों ने राज्य […]
कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले स्थित दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के रघुनाथपुर ताप विद्युत संयंत्र के अधिग्रहण करने का फैसला किया है, इस अधिग्रहण के खिलाफ राज्य के पूर्व मंत्री क्षिति गोस्वामी के नेतृत्व में रघुनाथपुर ताप विद्युत संयंत्र के विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों ने राज्य के बिजली मंत्री मनीष गुप्ता से मुलाकात की. बिजली मंत्री के साथ बैठक करने के बाद क्षिति गोस्वामी ने कहा कि रघुनाथपुर में ताप विद्युत संयंत्र के प्रथम चरण का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. यहां अब तक 7600 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है और 200-250 करोड़ रुपये के निवेश से प्रथम चरण का उत्पादन कार्य शुरू हो जायेगा. अब पूरा प्रोजेक्ट का पूरा होने के बाद इस प्रकार से डीवीसी के हाथ से एनटीपीसी के हाथ में संयंत्र के हस्तांतरण से यहां कार्य करनेवाले लोगों को परेशानी होगी. उनकी मांगों को सुनने के बाद बिजली मंत्री मनीष गुप्ता ने इस ओर ध्यान देने की आश्वासन दिया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरूप राय चौधरी ने बिजली मंत्री मनीष गुप्ता से मिल कर रघुनाथ ताप विद्युत संयंत्र के हस्तांतरण की घोषणा की थी. कंपनी रघुनाथपुर ताप बिजली परियोजना के चरण-1 और चरण-2 दोनों का अधिग्रहण करेगी. पहले चरण की क्षमता 1,200 मेगावाट (600 मेगावाट के दो) है. इसमें पहली इकाई तैयार है लेकिन पानी, रेल और सड़क संपर्क मुद्दों के कारण वाणिज्यिक रुप से इसका चालू होना बाकी है.
